Sanjay Manjrekar will not be part of the commentary panel at the upcoming Indian Premier League which is to begin on September 19.According to a report in the Mumbai Mirror, the BCCI has finalised a panel of seven Indian commentators for the multi-million dollar league and Manjrekar is not among them.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ ही दिन बाद यूएई में शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग के लिए कमेंटरी पैनल का ऐलान कर दिया है, बोर्ड ने इस पैनल में सात भारतीयों को जगह दी है, लेकिन पूर्व दिग्गज संजय मांजरेकर को पैनल से बाहर रखा गया है, पिछले साल विश्व कप से पहले संजय मांजरेकर को लेकर एक विवाद हो गया था, जिसने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थीं और इसके लिए पिछले महीने संजय ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर माफी भी मांगी थी।
#IPL2020 #SanjayManjrekar #Commentarypanel